पीएम किसान योजना में आधार सीडिंग कैसे करे ?

नमस्कार किसान साथियो, इस लेख के माध्यम से हम आपको पीएम किसान योजना में आधार सीडिंग कैसे करे ? इसके बारे में विस्तार से समझाने वाले है। हमारे देश के कई किसान भाइयोंने Pm Kisan Samman Nidhi योजना में अपना रजिस्ट्रेशन तो कर लिया है पर आधार सीडिंग न करने के कारण उनके बैंक अकाउंट में किश्त का पैसा जमा नहीं हो पता है। यदि आप आधार सीडिंग सही से करते है तो आप योजना का लाभ ले सकते है नहीं तो आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। निचे दिए गए २ तरीको के मध्यान से आप अपना आधार सीडिंग सही से कर सकते है।

  • पीएम किसान योजना में आधार सीडिंग करने के लिए सबसे पहले आपको अपना Pm Kisan Status चेक करना होगा।
  • यह करने के लिए आप सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट PmKisan.Gov.In पर विजिट करे।
  • इसके बाद होम पेज पर आपको Farmers Cornor में Know Your Status वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
पीएम किसान योजना में आधार सीडिंग कैसे करे ?
  • Know Your Status पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जहा पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और Captcha Code एंटर करने के बाद Get OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
पीएम किसान योजना में आधार सीडिंग कैसे करे ?
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया हुआ OTP एंटर करके Submit बटन पर क्लिक कर दीजिये। यह करने के बाद आपके सामने आपका Pm Kisan Status खुल जायेगा, जहा पर आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी के साथ अन्य जानकारी भी दिखाई देगी।
  • अगर निचे दिए गए Eligibility Status में FTO Processed No और Reason For FTO Not Processed – Aadhar Bank Account Not Seeded दिखा रहा है तो इसका मतलब है की आपका आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है।
पीएम किसान योजना में आधार सीडिंग कैसे करे ?

पीएम किसान योजना में FTO Processed ” YES ” कैसे करे ?

  • निचे दिए गए इन 2 तरीको के माध्यम से आप अपने पीएम किसान योजना अकाउंट में FTO Processed ” Yes “ करवा सकते है।

तरीका 1

जो भी किसान भाई पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेना चाहते है, उन सभी को अपना आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक करवाना अनिवार्य है। यदि आपके Pm Kisan Eligibility Status में FTO Processed No और Reason For FTO Not Processed – Aadhar Bank Account Not Seeded दिखा रहा है तो इसका मतलब है की आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है।

  1. तो सबसे पहले लाभार्थी का जिस भी बैंक में अकाउंट है वह पर उसको अपनी आधार कार्ड की Photo Copy लेकर जाना होगा।
  2. वह जाकर आपको बैंक मैनेजर से कहना होगा की में अपना आधार नंबर NPCI और अपने बैंक अकाउंट से लिंक करवाना चाहता हु।
  3. इसके बाद आपको अपनी बैंक के तरफ से दिया हुआ फॉर्म भलीभांति भरकर और आधार कार्ड की Photo Copy पर हस्ताक्षर करके बैंक में जमा कर देना है। यहाँ करने के बाद आपका आधार आपके बैंक अकाउंट से लिंक होगा और आपका NPCI पर आधार लिंक करवाने से DBT भी एक्टिव होगा।
  4. यह सारी प्रोसेस करने के बाद कुछ ही दिनों में आपने Pm Kisan Eligibility Status में FTO Processed Yes दिखाई देगा। इसका मतलब है की आपका आधार सीडिंग हो गया है।

तरीका 2

यदि आपका बैंक में बार-बार चक्कर काटने पर भी आधार सीडिंग नहीं हो रहा है तो इस दुसरे तरीके से आप अपना आधार सीडिंग करवा सकते है।

  1. यह करने के लिए आपको आपने नजदीकी Post Office में जाना होगा।
  2. जहा पर आपको एक India Post Savings Bank Account खुलवाना होगा। सिर्फ आधार कार्ड , OTP या Thumb लगाकर आपका अकाउंट खुल जाता है।
  3. अकाउंट ओपन करते समय आपको पोस्ट ऑफिस कर्मचारी को बताना है की आप पीएम किसान का पैसा लेने के लिए अकाउंट खुलवा रहे है। तो वह आपका DBT Enable कर देंगे।

इस प्रकार से आपकी आधार सीडिंग की जो प्रॉब्लम है वह महज कुछ ही दिनों के अंदर सही हो जाएगी, और आप पीएम किसान योजन का लाभ ले पाएंगे।


कुछ महत्वपूर्ण ब्लॉग लिंक्स

Pm Kisan Otp Based E-kyc कैसे करे ?PM Kisan Registration Number कैसे निकाले ?
पीएम किसान योजना का स्वैच्छिक समर्पण कैसे करे ?पीएम किसान योजना में आधार सीडिंग कैसे करे ?
आधार नंबर से पीएम किसान स्टेटस कैसे चेक करे ?Pm Kisan Online Correction करने की संपूर्ण प्रक्रिया
Pm Kisan Online Refund कैसे करे ?पीएम किसान रिजेक्टेड फॉर्म फिरसे रीओपन कैसे करे ?

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

आधार सीडिंग होने में कितना दिन लगता है ?

आधार सीडिंग होने के लिए ३ महीने यानि लगभग ९० दिनों का समय लग सकता है।

आधार सीडिंग कैसे पता करें ?

आधार सीडिंग पता करने के लिए आप आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट UIDAI, आपका जिस भी बैंक में अकाउंट है उस बैंक की भौतिक शाखा या फिर 9999*1# पर कॉल करके आप अपनी आधार सीडिंग की जांच कर सकते है।

क्या आधार और बैंक खाते में एक ही मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है ?

नहीं ! इसकी कोई आवश्यकता नहीं है, क्युकी खता खोलते समय बैंक बिओमेट्रिक प्रमाणीकरण की पुष्टि करके आधार कार्ड की वास्तविकता की जाँच करती है।