Pm Kisan Online Refund कैसे करे? देखें अपात्र किसानो की सूची

नमस्कार किसान साथियो, इस लेख के माध्यम से हम आपको Pm Kisan Online Refund करने की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाने वाले है। अगर आप पीएम किसान योजना की अपात्र सूची में आते है और अपात्र होकर भी आप ने पीएम किसान योजना के लिए आवेदन किया है तो आप केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित की हुई नियमावली के खिलाफ जाकर योजना का लाभ ले रहे है। अगर आप सरकार की तरफसे की जाने वाली कार्यवाही से बचना चाहते है तो आज ही आप Pm Kisan किश्तों का सारा पैसा Online Refund कर सकते है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का मुख्य उद्देश्य देश के गरीब किसान परिवारों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है। कई बार हमारे किसान भाईयो के पास बीज तथा खेती से जुड़े अन्य संसाधन खरीदने के लिए पैसो की कमी होती है, उनकी इसी कमी को पूरा करने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस योजना की शरुवात की है।

अब तक करोड़ो किसान परिवार पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे है और आने वाले २०२४ के अंत तक और भी किसान इस योजना से जुड़ने वाले है। केंद्र सरकार की नियमावली के तहत कई किसान ऐसे भी है जो की इस योजना के लिए अपात्र है फिर भी वह योजना का लाभ ले रहे है।

कुछ ही दिन पहले केंद्रे सरकार ने घोषणा की है की जो भी लोग इस योजना के लिए अपात्र है और आर्थिक रूपसे लाभ ले रहे है वह सारे लोग खुदसे अभी तक पीएम किसान योजना से प्राप्त की हुई धनराशि रिफंड कर दे। अगर कोई भी किसान इसके तहत दोषी पाया जाता है तो उसके ऊपर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है।तो जो भी अपात्र किसान इस योजना का लाभ ले रहे है वह खुद पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही होने से पहले अपनी अभी तक प्राप्त की हुई धनराशि निचे दिए गए विकल्पों के माध्यम से रिफंड कर सकते है। इस लेख में हमने आपको Pm Kisan Online Refund कैसे करे ? इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है।

  • सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना कि आधिकारिक वेबसाइट PmKisan.Gov.In पर विजिट करे।
  • इसके बाद होम पेज पर आपको फार्मर्स कॉर्नर में Online Refund वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Pm Kisan Online Refund कैसे करे? देखें अपात्र किसानो की सूची
  • इसके बाद आपके सामने Online Refund वाला पेज ओपन होगा जहा पर आपको २ विकल्प देखने को मिलेंगे।
    • If already paid due refund to the department / State / District / Block or by any other means. इसका मतलब है की हमने डिपार्टमेंट / राज्य / जिला / ब्लॉक् या अन्य लेवल पर पैसा Refund किया है।
    • If not paid earlier then select this option to refund the amount online now. इसका मतलब है की अगर आपने पहले किसी भी प्रकार से पैसा Refund नहीं किया है, तो आप इस ऑप्शन को सेलेक्ट करके पैसा Online रिफंड कर सकते है।
Pm Kisan Online Refund कैसे करे? देखें अपात्र किसानो की सूची
  • अपने अनुसार दोनों विकल्प में से किसी एक को सेलेक्ट करके Submit बटन पर क्लिक कर दे।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने Fill Refund Details वाला पेज ओपन होगा, जहा पर आप Aadhar Number और Mobile Number इन दोनो में से किसी एक का चयन करके, Captcha Code एंटर करके ” Get Data “ पर क्लिक करे।
Pm Kisan Online Refund कैसे करे? देखें अपात्र किसानो की सूची
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहा पर आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सभी विवरण मिल जायेंगे। Refund वाले ऑप्शन पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी जैसे की ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल्स आदि दर्ज करके Online Refund कर दीजिये। आप Google Pay ,Phone Pay, Debit / Credit Card के माध्यम से पैसा रिफंड कर सकते है।
  • याद रहे जो भी किसान भाई गलत तरीके से पीएम किसान योजना का लाभ उठा रहे है वह अपनी अब तक ली हुई सभी किश्तों को रिफंड कर दे, क्युकी ऐसा न करने पर आपके ऊपर कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है।

पीएम किसान योजना अपात्र किसानो की सूची।

  • भारत के सभी क्षेत्र के सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी।
  • ₹१०००० से अधिक सभी मासिक पेंशन धारक।
  • पूर्व या वर्तनाम में सवैधानिक पद धारक।
  • पिछले आर्थिक वर्ष में आयकर भुगतान करने वाले सभी आयकर दाता।
  • भारतवर्ष के सभी संस्थागत भूमि धारक।
  • ऐसे व्यक्ति जिसने १ फरवरी २०१९ के बाद जमीन खरीदी है, वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकते।
  • केंद्रीय / राज्य सरकार के मंत्रालयों, कार्यालयों, विभागों और उनकी क्षेत्रीय इकाइयों के सभी सेवानिवृत्त और वर्त्तमान अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय निकायों के नियमित कर्मचारी ( मल्टी टास्किंग स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी और ग्रुप डी कर्मचारियों को छोड़कर )
  • वकील, इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, व्यवसायी, डॉक्टर, और आर्किटेक्ट जो पेशेवर संस्थाओं में पंजीकृत हैं।
  • जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष, नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौर, राज्य मंत्रियों और लोकसभा / राज्यसभा / राज्य विधानसभाओं / राज्य विधान परिषदों के पूर्व / वर्तमान सदस्य, पूर्व और वर्तमान मंत्रि अदि।
  • कई बार जो जमीन होती है वह खेती योग्य भूमि के नाम से रजिस्टर्ड होती है, पर उसमे कई बार दुसरे प्रकार के व्यवसाय होते है, अगर आप इस तरह के जमीन के मालिक है तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते है।
  • पीएम किसान योजना के तहत पति और पत्नी, पिता और पुत्र दोनों एक साथ योजना का लाभ नहीं ले सकते है, इस योजना के तहत परिवार का मतलब है पति पत्नी और १८ साल से कम उम्र वाले बच्चे, परिवार का एक ही सदस्य इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

PM Kisan Online Refund क्या है ?

Pm Kisan Online Refund एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके तहत अपात्र किसान जो अभ तक योजना का लाभ उठा रहे थे वह अपनी अबतक की सारी किश्ते ऑनलाइन तरीके से वापिस करवा सकते है, उनके ऐसा करने पर देश के अन्य पात्र किसान योजना का लाभ उठा सकते है ।

पीएम किसान राशि ऑनलाइन कैसे वापस करे ?

पीएम किसान राशि ऑनलाइन वापस करने के लिए सबसे पहले आपको Pm KIsan Yojana की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद आपको Farmers Cornor में Online Refund वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा आगे पूछी जाने वाली स्टेप्स सही से फॉलो करके और जानकारी सही से एंटर करके आप Google Pay ,Phone Pay, Debit / Credit Card के माध्यम से पैसा रिफंड कर सकते है

पीएम किसान पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करे ?

चरण 1 : पीएम किसान योजना में पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा।
चरण 2 : इसके बाद Farmers Cornor में आपको Know Your Status वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
चरण 3 : इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और Captcha Code एंटर करके Get Otp वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
चरण 4 : इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया हुआ Otp एंटर करके आप अपना पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा कैसे चेक करे मोबाइल नंबर ?

अगर आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अपना पेमेंट स्टेटस चेक करना चाहते है तो आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करके मोबाइल नंबर के माध्यम से अपनी आवेदन स्तिथि देख सकते है, जहा पर आप अपनी अभतक की सारी किश्तों की जानकारी बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते है।