नमस्कार किसान साथियो, इस लेख के माध्यम से हम आपको पीएम किसान रिजेक्टेड फॉर्म फिरसे रीओपन कैसे करे ? इसके बारे में विस्तार से समझाने वाले है। यदि आपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन किया है और किसी कारन वश आपका पीएम किसान आवेदन रिजेक्ट हो गया है तो निचे दिए गई जानकारी के माध्यम से आप अपना पीएम किसान रिजेक्टेड फॉर्म फिरसे रीओपन करके योजना का लाभ ले सकते है।
Pm Kisan Samman Nidhi Yojana को पहली बार तेलंगाना सरकार द्वारा रायथु बंधू योजना के नामसे लागु किया गया था, जिसके तहत एक निश्चित धनराशि पात्र लाभार्थी किसानो को प्रदान की जाती थी। बाद में २४ फरवरी २०१९ को हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा इस योजना को राष्ट्रव्यापी योजना घोषित करते हुए देश के डेढ़ करोड़ से अधिक किसान परिवारों को पहली किश्त प्रदान की थी।
जब से यह योजना लागु हुई है तब से लेकर २०२४ तक इस योजना के लिए देश के करोड़ो किसानो ने आवेदन किया है। परंतु हमारे कई किसान भाई ऐसे है जो की आवेदन करते वक़्त रजिस्ट्रेशन फॉर्म में बहोत सारी त्रुटिया कर देते है जिस कारण से उनका आवेदन रिजेक्ट हो जाता है।
अगर आपने भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन किया है और किसी कारण वाश आपका फॉर्म भी Pm Kisan Portal द्वारा रिजेक्ट कर दिया गया है तो इस लेख के माध्यम से हम आपको पीएम किसान रिजेक्टेड फॉर्म फिरसे रीओपन कैसे करे ? इसके बारे में विस्तार से बताएँगे।
Table of Contents
- सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना कि आधिकारिक वेबसाइट PmKisan.Gov.In पर विजिट करे।
- इसके बाद आपको अपना स्टेटस चेक करना होगा, तो इसके लिए आपको फार्मर्स कॉर्नर में Status Of Self Registered Farmers / CSC Farmers पर क्लिक करना है।

- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहा पर आपको अपना आधार नंबर और Captcha Code एंटर करने के बाद Search वाले बटन पर क्लिक करना होगा।

- सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अपना ” Farmer Application Status ” खुल जायेगा। जहा पर आपको अपनी अपनी सारी डिटेल्स जैसे की Farmers Name , Aadhar Number , State, Block , Banking Details , Registration Date , और Status दिखाई देगी। यदि Status में आपको Rejected By State / Sub-District / Block दिखाई देता है इसका मतलब है की आपका फॉर्म किसी कारन वाश रिजेक्ट कर दिया गया है।

रजिस्ट्रेशन करने के वक़्त बेशक आप अपनी सारी जानकारी सही से भरते होंगे, पर कई बार आवेदन करने के बाद आपका फॉर्म बार बार रिजेक्ट हो जाता है। कई बार आवेदक को समझने में ही नहीं आता है की उसका फॉर्म बार बार रिजेक्ट क्यों हो रहा है। तो आइए समझते है की आपका फॉर्म रिजेक्ट क्यों हो रहा है.
पीएम किसान आवेदन रिजेक्ट होने के कारण
- आवेदन करते समय आधार कार्ड का डाटा मिसमैच होना : आधार कार्ड में आपकी जो भी जानकारी है, वही जानकारी आपको फॉर्म भरते समय डालनी है, यदि आपके नाम या पते की स्पेलिंग भी गलत हो गई तो आपका फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है।
- आधार सीडिंग और लैंड सीडिंग सही से न होना।
- अगर Reason For Rejection के सामने NOT VISIBLE दिखाई देता है तो समाज जाइये की आवेदन करने के वक़्त आपने खेत से सम्बन्धी दस्तावेजो की जानकारी सही से नहीं दी है।
- अगर Reason For Rejection के सामने File Unavailable दिखाई देता है तो समाज जाइये की आवेदन करने के वक़्त आपने जो दस्तावेज़ पोर्टल पर अपलोड किये थे वो सही नहीं थे या फिर पीएम किसान पोर्टल पर आपके दस्तावेज सही से दिखाई नहीं दे रहे है।
- अगर Reason For Rejection के सामने DND दिखाई देता है तो समाज जाइये की आवेदन करने के वक़्त आपके दस्तावेज सही से वेरीफाई नहीं हुए है।
- अगर Reason For Rejection के सामने Land documents are after 01 Feb 2019 दिखाई देता है तो समाज जाइये आपके जमीन के दस्तावेज १ फरवरी २०१९ के बाद के है। याद रहे यदि आपके जमीन से जुड़े दस्तावेज १ फरवरी २०१९ के बाद के है, तो आप पीएम किसम योजना का लाभ नहीं ले सकते है।
पीएम किसान रिजेक्टेड फॉर्म को सही कैसे करे ?
- सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना कि आधिकारिक वेबसाइट PmKisan.Gov.In पर विजिट करे।
- इसके बाद आपको अपना स्टेटस चेक करना होगा, तो इसके लिए आपको फार्मर्स कॉर्नर में “Updation Of Self Registered Farmers” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहा पर आपको अपना Aadhar Number और Captcha Code टाइप करके Search वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

- इसके बाद यदि आप अपना मोबाइल नंबर बदलना चाहते है तो Self Registered Mobile Number वाले बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है। यदि नहीं करना चाहते तो Get Mobile OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।

- इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया हुआ OTP एंटर करके Get Aadhar OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। ध्यान रहे आपको Captcha Code बार बार एंटर करना पद सकता है।

- इसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आया हुआ OTP एंटर करके Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपके सामने Edit Self Registered Farmer Details वाला पेज ओपन होगा जहा आप अपने Rejected Status को समझते हुए जानकारी एडिट करके और अपने दस्तावेजों को दोबारा सही से अपलोड कर सकते है।
- सारी जानकारी सही से एडिट और अपलोड करने के बाद Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये। यहाँ करने के बाद आपका Pm Kisan रिजेक्टेड फॉर्म फिरसे सबमिट हो जायेगा। तो इस तरह से आप अपना रिजेक्टेड फॉर्म फिरसे री-ओपन कर योजना का लाभ ले सकते है।