आधार नंबर से पीएम किसान स्टेटस कैसे चेक करे ?

नमस्कार किसान साथियो, इस लेख के माध्यम से हम आपको आधार नंबर से पीएम किसान स्टेटस कैसे चेक करे ? इसके बारे में विस्तार से समझाने वाले है। यदि आपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन किया है और अपना स्टेटस चेक करना चाहते है तो इस लेख के माध्यम से आप अपना पीएम किसान स्टेटस आधार कार्ड के माध्यम से आसानी से चेक कर सकते है और पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले सकते है।

अगर आप PM Kisan Samman Nidhi Yojana का आवेदन कर चुके है और जानना चाहते है की आपके खाते में पैसा आया है की नहीं तो आप अपने आधार नंबर से अपना PM Kisan Payment Status, निचे दिए गए चरणों के माध्यम से बड़ी आसानी से चेक कर सकते है।

जैसे की हम सभी लोग जानते है की कई बार हमारे किसान भाइयो के पास खेती के जरूरी काम निपटाने के लिए पैसो की आवश्यकता होती है। किसानो की यही जरूरत को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शरुवात की है, जिसकी मदत से आज तक कई किसान परिवार लाभान्वित हुए है।

इस योजना के तहत ४ महीनो के अंतराल में किसानो को २००० रूपए की आर्थिक साहायता प्रदान की जाती है। कई बार हमारे पीएम किसान योजन लाभार्थी किसान भाईयो को समज़ने में नहीं आता की उनकी किश्त आयी है की नहीं, तो हम आपको इस लेख में बताएँगे की Aadhar Card के माध्यम से Pm Kisan Payment Status कैसे चेक करे।

  • सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना कि ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे.
  • इसके बाद होम पेज पर आपको फार्मर्स कॉर्नर में Know Your Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
आधार नंबर से पीएम किसान स्टेटस कैसे चेक करे ?
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, जहा पर आपको Know Your Registration No वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
आधार नंबर से पीएम किसान स्टेटस कैसे चेक करे ?
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा वहा आपको अपना आधार नंबर और Captcha Code एंटर करके Get Mobile OTP पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपना पीएम किसान रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जायेगा।
आधार नंबर से पीएम किसान स्टेटस कैसे चेक करे ?
  • इसके बाद नये पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर डालकर Captcha Code को भरे और “Get Data” पर क्लिक कर दे, क्लिक करते ही आपके सामने पीएम किसान योजना की पूरी इन्सटॉलमेंट डिटेल्स खुल जाएगी।
आधार नंबर से पीएम किसान स्टेटस कैसे चेक करे ?
  • तो इस तरह आप अपने आधार नंबर की मदत से पीएम किसान स्टेटस चेक कर सकते है । यदि आप पीएम किसान सामान निधि योजना के लाभार्थी है और आने वाली सभी किश्तों का लाभ लेना चाहते है तो आप सभी किसान भाइयो से हमारा अनुरोध है की अपनी E-KYC प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करे।

Pm Kisan Installment Dates

Installments की संख्याजारी होने की तिथि
17th Installment जारी होने की तिथि18 जून 2024
16th Installment जारी होने की तिथि28 फरवरी 2024
15th Installment जारी होने की तिथि15 नवम्बर 2023
14th Installment जारी होने की तिथि27 जुलाई 2023
13th Installment जारी होने की तिथि27 फरवरी 2023
12th Installment जारी होने की तिथि17 अक्टूबर 2022
11th Installment जारी होने की तिथि01 जून 2022
10th Installment जारी होने की तिथि01 जनवरी 2022
9th Installment जारी होने की तिथि10 अगस्त 2021
8th Installment जारी होने की तिथि14 मई 2021
7th Installment जारी होने की तिथि25 दिसंबर 2020
6th Installment जारी होने की तिथि09 अगस्त 2020
5th Installment जारी होने की तिथि25 जून 2020
4th Installment जारी होने की तिथि04 अप्रैल 2020
3rd Installment जारी होने की तिथि01 नवंबर 2019
2nd Installment जारी होने की तिथि02 मई 2019
1st Installment जारी होने की तिथि24 फरवरी 2019